अफगानिस्तान क्रिकेट ने दुनिया को राशिद खान और असगर अफगान जैसे बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं लेकिन अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि अब वहां क्रिकेट का भविष्य खतरे में हैं.
दरअसल शुक्रवार को काबुल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ और उस वक्त वहां T20 मैच खेला जा रहा था. धमाके के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस धमाके में चार लोगों के घायल होने की खबर है.
यह धमाका पामीर ज़ालमी और बैंड-ए-आमिर ड्रैगन्स के बीच एक शापजीज़ा क्रिकेट लीग मैच के दौरान हुआ. विस्फोट के बाद खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों को बंकर के अंदर ले जाया गया और खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.
आयोजन स्थल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में सैकड़ों दर्शक विस्फोट से घबराते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह धमाका काबुल में करता परवन गुरुद्वारा के गेट के पास हुए विस्फोट के कुछ दिनों बाद हुआ है.
चौंकाने वाली बात ये रही कि घटना के बावजूद, काबुल पुलिस की मंजूरी के एक घंटे बाद यह मैच फिर से शुरू हो गया.