पहले मैच में एक पारी और 132 रनों से हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में ही सेंट्रल विकेट पर अभ्यास करने की योजना बनाई थी. हालांकि, वो ऐसा नहीं कर पाई क्योंकि ग्राउंड स्टाफ ने कथित तौर पर पिच पर पानी डाल दिया. इस पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान हेली ने BCCI को आड़े हाथों लिया है.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इयान हेली ने कहा, 'नागपुर के उस विकेट पर कुछ अभ्यास सत्र आयोजित करने की हमारी योजना को विफल करना वास्तव में शर्मनाक है. यह अच्छा नहीं है, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. आईसीसी को यहां दखल देने की जरूरत है.'
इससे पहले कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीयों पर अपनी जरूरत के मुताबिक पिच को तैयार करने का आरोप लगाया था.
नागपुर में फिर उजागर हुई ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी, इयान चैपल बोले-असंभव नहीं था पिच पर खेलना