India vs England: इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने सोमवार को कहा है कि कप्तान बेन स्टोक्स एक ग्रेहाउंड की तरह हैं और वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 100 प्रतिशत देने को पूरी तरह से तैयार हैं. 32 साल के स्टोक्स ने लंबे समय से चली आ रही बाएं घुटने की समस्या के लिए नवंबर में सर्जरी कराई थी.
मैकुलम ने कहा, 'वो (स्टोक्स) एक ग्रेहाउंड की तरह दिखते हैं. उन्होंने काम किया है, हर कोई जानता है कि उनकी कार्य नीति अभूतपूर्व है. हम स्पष्ट रूप से जितनी देर की आवश्यकता होगी उतनी देर में कॉल लेंगे. लेकिन उसने सारा काम कर लिया है, और हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा.'
IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली
बता दें कि इंग्लैंड रविवार को भारत पहुंचा और सोमवार को राजीव गांधी स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया. स्टोक्स ने पिछले सप्ताह अबू धाबी में अपने शिविर के दौरान टीम के साथ ट्रेनिंग ली थी, लेकिन गेंदबाजी नहीं की थी. उनके टेस्ट सीरीज में भी गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है.