इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने बेन स्टोक्स के इंजरी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने को लेकर रिएक्शन दिया है. मैक्कुलम के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स को स्टोक्स को काफी संभाल कर रखना चाहिए, क्योंकि आईपीएल के बाद उन्हें एशेज सीरीज खेलनी है.
बैक इंजरी बन गई है Jasprit Bumrah के लिए काल, सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकता है भारतीय तेज गेंदबाज
मैक्कुलम बोले, 'मुझे नहीं लगता है कि स्टोक्स आईपीएल खेलकर खुद को जोखिम में डाल रहे हैं. चेन्नई का सेट-अप काफी अच्छा है और उनके पास बेहतरीन मेडिकल टीम है. वो अपने खिलाड़ियों का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं.'
बता दें कि स्टोक्स वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे.