ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. ली ने सूर्या ने नया ग्लोबल टी-20 सुपरस्टार बताया है. पूर्व कंगारू गेंदबाज का कहना है कि अगर सूर्या इसी तरह से खेलते रहे तो वह खूब रन तो बनाएंगे ही, इसके साथ ही वह भारत को एक दिन वर्ल्ड कप भी दिलाएंगे.
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ली ने कहा, 'भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन स्काई रोस हुआ. जाहिर तौर पर मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं. पिछले 12 से 15 महीने उनके लिए क्या शानदार रहे हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत ऑस्ट्रेलिया की घास भरी पिचों पर भी दिखाई. उनका निडरपन, उनका शॉट सिलेक्शन किसी शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह लगता है.'
ली ने टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार के धांसू प्रदर्शन की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'सूर्या टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हाइलाइट रहे. मुझे उनको बैटिंग करते देखना बेहद पसंद है. मैं स्काई को कोई भी सलाह नहीं देना चाहता हूं. आप जो कर रहें हैं, बस वो करते रहिए. बिल्कुल मत बदलिए, चीजों को उलझाइए मत और खुद को बैक कीजिए.'