अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज के बीच फाइनल की ख्वाहिश जताते हुए महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. लारा ने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होने से 2007 में हुई गलती की भरपाई हो जाएगी, जब वेस्टइंडीज में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारत के जल्दी बाहर होने से मेजबान को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में रखा है जबकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे युवा रिजर्व में हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार मुख्य टीम में है.
IPL 2024: 'उसे ब्रेक लेने की जरूरत', रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर बोले माइकल क्लार्क
लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मेरी सलाह यह होगी कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारा जाए. वह टी-20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. अगर आप सर विव रिचर्ड्स जैसे खिलाड़ियों से बात करें तो वह आपको बताएंगे कि वह कैसे बल्लेबाजी को बेताब रहते थे.' उन्होंने कहा, 'मुझे सूर्यकुमार के साथ भी यही लगता है. उसे जल्दी से उतारना जरूरी है और अगर वह 10-15 ओवर खेल जाता है तो कमाल कर सकता है.' उन्होंने कहा, 'अगर आप उसको जल्दी उतारते हैं तो वह आपको जीत की स्थिति में पहुंचा देगा और बाद में बल्लेबाजी करने पर जीत दिला देगा.'
सूर्यकुमार आम तौर पर चौथे और कोहली तीसरे नंबर पर उतरते हैं. आईपीएल में कमेंट्री कर रहे लारा ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल हो सकता है जिससे 2007 वर्ल्ड कप में हुई त्रासदी की भरपाई हो जाएगी जब भारतीय टीम पहले राउंड में बाहर हो गई थी. उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज को अच्छा करना चाहिए. उनके पास कई सितारे हैं जो एक टीम के रूप में अच्छा कर सकते हैं. भारतीय टीम भी चयन को लेकर तमाम हंगामे के बावजूद सेमीफाइनल में होगी.' लारा ने कहा, 'इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज बहुत पसंद है. इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में होगा और चौथे स्थान पर डार्कहॉर्स के रूप में अफगानिस्तान पहुंच सकता है.'
भारत ने युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में चार स्पिनरों को चुना है जिनमें से दो ऑलराउंडर हैं. लारा ने कहा, 'चार स्पिनरों के होने पर मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि चारों स्पिनर खेलेंगे. मुझे खुशी है कि चहल टीम में है. वह आईपीएल स्टार ही नहीं है बल्कि काफी दिमाग लगाकर गेंदबाजी करता है.'