जब से विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक पूरे किए हैं, तब से ही उनके 100 शतक पूरे करने को लेकर कई क्रिकेटर्स के बयान आ चुके हैं. इस कड़ी में अब महान ब्रायन लारा का भी नाम जुड़ गया है. उनके मुताबिक, कोहली के लिए उनकी उम्र के कारण ऐसा करना मुश्किल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, यह काम और भी कठिन हो जाता है.
Sreesanth vs Gambhir:गौतम गंभीर से भिड़े एस श्रीसंत, कहा- 'क्या आप सुप्रीम कोर्ट से ऊपर हैं?'
ABP के साथ बातचीत में लारा ने कहा, 'विराट कोहली इस समय 35 साल के हैं. अगर वह हर साल पांच शतक बनाते हैं तो उन्हें तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए अभी चार साल और लगेंगे. कोहली तब 39 साल के होंगे. ऐसे में यह काम करना और मुश्किल हो जाएगा.'
लारा के मुताबिक, कोहली के लिए 20 और शतक बनाना एक कठिन चुनौती है, जिसे कई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाते हैं. हालांकि लारा ने कोहली की जमकर तारीफ भी की और तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करते देखने की इच्छा जताई.