ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला बिग बैश लीग में ग्रेस हैरिस ने कमाल कर दिया, जहां उन्होंने टूटे हुए बल्ले से जोरदार छक्का जड़ दिया. उनका यह शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अपनी पारी के दौरान हैरिस ने 12 चौके और 11 छक्के लगाए.
World Cup 2023: टीम इंडिया की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब Suryakumar Yadav भी हुए चोटिल
मैच में ब्रिसबेन हीट की पारी का 14वां ओवर पाइपा क्लेयरी ने फेंका था. उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर ग्रेस हैरिस ने लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार शॉट मारा. गेंद के बल्ले से टकराते ही बैट टूट गया पर हैरिस के शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद मिड ऑन बाउंड्री के पार चली गई और उन्हें छक्का मिल गया.
हैरिस ने 230.51 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस कदर आक्रामक पारी खेली होगी.