तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन महीने का बैन लगा दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2017 से लेकर 2019 तक 303 सट्टे लगाने का दोषी पाया है. मामले की पूरी तरह से जांच के बाद ईसीबी की एंटी करप्शन बॉडी ने उन्हें 16 महीने की सजा दी थी, जिसमें उन्हें 13 महीने के लिए बैन कर दिया था.
बताया जा रहा है कि कार्स ने उन मैचों में से किसी में भी नहीं खेला था, जिन पर उन्होंने दांव लगाया था. पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने वाले कार्स ने 2017 और 2019 के बीच विभिन्न क्रिकेट मैचों पर 303 बेट लगाने के आरोपों को स्वीकार किया है.
बता दें कि कार्स ने इंग्लैंड के लिए चौदह वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है. यहां उन्होंने वनडे में 15 जबकि टी-20 इंटरनेशनल में चार विकेट अपने नाम किए हैं.