Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान होने के साथ ही हंसने पर मजबूर हो गए. दरअसल, एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान एक सांड मैदान में घुस गया. जिसके बाद खिलाड़ियों के बीच घबराहट पैदा कर देने वाली स्थिति पैदा हो गई. जिसकी वजह यह थी कि इस सांड ने मैदान में एंट्री करते ही खिलाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया था.
सांड के वार के डर से मैदान में मौजूद खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. यह वीडियो देखने में जितना फनी और मजेदार है, उससे कई ज्यादा खतरनाक भी है, क्योंकि सांड का एक वार खिलाड़ी को गंभीर चोर पहुंचा सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए है.
IPL 2024: KKR टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की जगह Dushmantha Chameera को अपने साथ जोड़ा