Bus Driver Who Rescued Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को दर्दनाक कार हादसे का शिकार हो गए. दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हुए हादसे में पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं. पंत को पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोट आईं.
पंत का यह एक्सिडेंट रुड़की (Roorkee) के पास मोहम्मदपुर जाट इलाके में हुआ. इस हादसे के तुरंत बाद एक बस ड्राइवर पंत के लिए मसीहा बन गया. रोडवेज ड्राइवर (Roadways bus driver) सुशील ने सबसे पहले अपनी बस को एक तरफ रोककर क्रिकेटर को कार से अलग किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया.
ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार में इसके बाद आग भी लगी. ऋषभ खुद ही कार चलाकर रुड़की के अपने घर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें झपकी आ गई और इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराकर एक्सिडेंट का शिकार हो गई..
पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर निकले थे.
ये भी देखें- ऋषभ पंत की कार के हादसे की CCTV फुटेज आई सामने, VIDEO में देखें कैसे डिवाइडर से टकराकर पलटी कार