भारतीय टीम के दो मुख्य स्पॉन्सर एडटेक मेजर बायजूस और एमपीएल स्पोर्ट्स बीसीसीआई के साथ अपना स्पॉनसरशिप करार खत्म करना चाहते हैं. बायजूस ने यह फैसला टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद लेने का फैसला किया है.
Hardik Pandya को मिल सकती है वनडे और T20I की कप्तानी, फिटनेस बनेगी रोहित शर्मा के लिए मुसीबत!
बायजूस ने जून में बोर्ड के साथ नवंबर 2023 तक के लिए 35 मिलियन डॉलर में करार किया था. बीसीसीआई ने कंपनी से कम से कम मार्च 2023 तक करार को जारी रखने का अनुरोध किया है.