अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति की 29 दिसंबर को मुंबई में नई नेशनल सिलेक्शन कमिटी के संभावित उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए बैठक होने की संभावना है.
IND vs SL: हार्दिक को मिली टी-20 की कमान, Suryakumar का प्रमोशन; रोहित बने रहेंगे वनडे टीम के कप्तान
समझा जाता है कि बीसीसीआई इंटरव्यू के लिए नामों को छांटने की प्रक्रिया में है और पिछली सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा के मध्य क्षेत्र के अपने सहयोगी हरविंदर सिंह के साथ लिस्ट में शामिल होने की काफी संभावना है.
इस बीच समझा जाता है कि चेतन और उनकी समिति को एक और सप्ताह का विस्तार दिया गया है. इस दौरान उन्हें रणजी ट्रॉफी मैचों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.