दो करारी हार और खिलाड़ियों की चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हो गए हैं.
Women’s T20 WC: आंखों में आंसू और चेहरे पर गुस्सा... हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद रन आउट पर दिया बयान
ग्रीन ने खुद इस बात की जानकारी दी है.बता दें कि ग्रीन उंगली की चोट के चलते पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. स्टार ऑलराउंडर का फिट होकर टीम में लौटना कंगारू टीम के लिए बड़ा बूस्टर है. तीसरा टेस्ट मैच 1 एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है.