Cape Town Test से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों का समर्थन किया. फिर चाहे वो खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हों या छोटी-छोटी गलतियों से आउट होने वाले ऋषभ पंत. इसके साथ ही कप्तान ने फिरकी मैन आर अश्विन के नाम के भी कसीदे पढ़े.
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane) को बाहर करने के मुद्दे पर बात करते हुए कोहली ने कहा कि हम ऐसा बिलकुल भी नहीं सोच रहे हैं. किसी खिलाड़ी पर ‘बदलाव’ थोपा नहीं जा सकता है.
कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने पर कहा कि गलती को स्वीकार करना सुधार का पहला संकेत होता है.
इसके साथ ही विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अश्विन किसी भी हालात में ऑलराउंडर की भूमिका में खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें| द्रविड़ ने दिए संकेत, टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के लिए अय्यर और हनुमा विहारी को करना होगा अभी इंतजार