श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया 2 रनों से बाजी मारने में सफल रही. हालांकि, आखिरी ओवर के रोमांच को देखकर एकबार को हर किसी की सांसें थम सी जरूर गई थीं. अक्षर पटेल से आखिरी ओवर करवाने का दांव उल्टा भी पड़ता नजर आ रहा था.हालांकि, अंतिम क्षणों में अक्षर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में सफल रहे.
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल से आखिरी ओवर करवाने के पीछे की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाहता हूं, क्योंकि इससे बड़े मुकाबलों में मदद मिलेगी. बाइलेटरल सीरीज में हमारा प्रदर्शन बढ़िया रहता है और इसी तरह से हम खुद को चैलेंज करेंगे.'
अक्षर ने आखिरी ओवर में 13 रनों का बचाव किया. जिसके चलते श्रीलंका की टीम भारत से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.