रोमांच से भरपूर पहले वनडे में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को एक विकेट से हराया. भारतीय गेंदबाज मेहंदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान की आखिरी जोड़ी को तोड़ने में नाकाम रहे और बांग्लादेश की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही. कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है.
मैच के बाद रोहित ने कहा, 'यह काफी करीबी मुकाबला था. हमने कमबैक करने की अच्छी कोशिश की. हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके. 184 का स्कोर काफी नहीं था, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी पर वह आखिर में बाजी मारने में सफल रहे. आप देखेंगे कि हमने पहली बॉल से ही अच्छी बॉलिंग की, जाहिर तौर पर हम आखिर में बढ़िया गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन, हमने 40 ओवर बढ़िया गेंदबाजी की और विकेट चटकाए. हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे.'
रोहित ने आगे कहा, 'हम 25 ओवर के बाद 240-250 के स्कोर की तरफ देख रहे थे. जब आप लगातार विकेट गंवाते हैं तो यह मुश्किल हो जाता है. हमको इस तरह की विकेट पर खेलना सीखना होगा. हम कोई बहाना नहीं दे सकते हैं क्योंकि ऐसी पिचों के हम आदी हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खिलाड़ी इस हार से सीख लेंगे और अगले गेम में बेहतर खेल दिखाएंगे. हम जानते हैं कि ऐसी कंडिशंस में हमको क्या करना है.'