बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को जमकर लताड़ लगाई है. दूसरे वनडे में मिली 5 रनों की हार के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि 69 पर छह विकेट निकालने के बावजूद बांग्लादेश को 270 तक पहुचंने देना गेंदबाजों की बढ़िया एफर्ट बिल्कुल नहीं थी.
चोटिल कप्तान Rohit Sharma पकड़ेंगे भारत के लिए फ्लाइट, दीपक चाहर-कुलदीप सेन भी आखिरी वनडे से बाहर
रोहित ने कहा, 'हमने शुरुआत अच्छी की, लेकिन बीच और आखिरी के ओवरों में जो हो रहा है वो हमको काफी चोट पहुंचा रहा है. कुछ ऐसा ही पिछले मुकाबले में भी हुआ था. यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें काम करना होगा. मेहंदी हसन और महमुदुल्लाह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और यह बेहतरीन साझेदारी थी, लेकिन हमें ऐसी पार्टनरशिप को तोड़ने का तरीका खोजना होगा.'
रोहित टीम में मौजूद प्लेयर्स की चोटों को लेकर भी झल्लाए हुए नजर आए. भारतीय कप्तान ने कहा, 'कुछ चोटों से हम परेशान हैं और हमको इसी तह तक जाना होगा. कोशिश करनी होगी और इस पर नजर रखनी होगी, क्योंकि यह चीज समझनी बेहद जरूरी है. जब वह भारत के लिए खेलने आ रहे हैं, तो उनको 100 प्रतिशत से ज्यादा फिट रहने की जरूरत होती है. हमको उनके वर्कलोड को मॉनिटर करना होगा क्योंकि ऐसे प्लेयर्स देश के लिए खेलने नहीं आ सकते हैं, जो हाफ फिट हूं.'
एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश ने दूसरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2015 में बांग्ला टाइगर्स ने टीम इंडिया को अपने ही घर में पटखनी दी है.