भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. रोहित ने बताया कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसको मौका मिलेगा यह अभी तय नहीं है और पिच को देखते हुए अंतिम ग्यारह का चुनाव किया जाएगा.
रोहित ने माना कि टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी कमी खलेगी, क्योंकि पंत ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. भारतीय कप्तान के मुताबिक, टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर नहीं सोच रही है और उनका पूरा फोकस इन चार टेस्ट मैचों पर रहने वाला है.