वनडे की बागडोर संभालते ही रोहित शर्मा ने प्रयोगशाला खोल दी है. पहले मुकाबले में युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने के बाद दूसरे मैच में भी हिटमैन ने अपना एक्सपेरिमेंट जारी रखा. रोहित ने ईशान की जगह राहुल को टीम में मौका दिया, तो ऋषभ पंत से ओपनिंग कराकर हर किसी को चौंका दिया. बतौर कप्तान मैच की स्थिति के हिसाब से रोहित बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल भी करते दिखाई दिए हैं.
IND vs WI: टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में हिट हैं KL Rahul, यकीन नहीं तो देख लीजिए यह आंकड़े
ईशान को दूसरे वनडे में जब टीम से ड्रॉप किया गया, तो हर किसी को यही लगा कि राहुल ओपन करेंगे. लेकिन, राहुल की मिडिल ऑर्डर में कामयाबी को देखते हुए रोहित ने पंत को ऊपर भेजकर राहुल को मथ्यक्रम में फिट कर दिया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक पंत से ओपन कराने का निर्णय शुरुआती 10 ओवरों का फायदा उठाने और पंत को टेस्ट करने के लिए लिया गया.
रोहित ने पहले ही मुकाबले में दीपक हुड्डा पर भी भरोसा दिखाया और अबतक खेले दोनों मैचों में हुड्डा बतौर फिनिशर अच्छे दिखाई दिए हैं. पर सवाल यह है कि क्या दीपक भविष्य में लंबे फिनिशर की भूमिका और छठा बॉलिंग ऑप्शन बन पाएंगे? लेकिन, कहानी इतनी सीधी नहीं है, क्योंकि रोहित ने दूसरे वनडे में एक और प्रयोग करते हुए हुड्डा से ऊपर वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया.
अब सवाल उठता है कि क्या सुंदर और हुड्डा एक ही पोजीशन के लिए टीम में लड़ाई लड़ रहे हैं? इन तमाम सवालों के जवाब आने वाले कुछ मैचों में मिलते दिखाई देंगे और उसके साथ ही यह पता चल पाएगा कि रोहित के यह प्रयोग कितने कारगर होंगे.