टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. यह सीरीज में दूसरा मौका रहा जब हिटमैन को जीरो पर लौटना पड़ा. इस डक के साथ ही रोहित ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.
दरअसल, रोहित अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 10वीं बार बिना खाता खोले चलते बने. यह 43वां मौका था जब भारतीय कप्तान इस फॉर्मेट में सिंगल डिजिट स्कोर के अंदर पवेलियन लौटे. रोहित सिंगल डिजिट स्कोर में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में अब ना चाहते हुए भी नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ा है. तीन मैचों की सीरीज में रोहित के बल्ले से सिर्फ 43 रन निकले.