दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे अक्षर पटेल की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही थी. अक्षर ने महज 35 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के हाथों से जीत को छीना और भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई. इस बीच, नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने गुजराती में ट्वीट करते हुए अधर के धांसू प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की है.
रोहित ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'वाह! आखिरी रात टीम इंडिया की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन. बापू बढू सारू छे'. कैप्टन से मिली तारीफ का अक्षर ने भी जवाब दिया और उन्होंने लिखा, 'बढू सारू छे रोहित भाई'. रोहित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराया. अक्षर द्वारा खेली गई तूफानी पारी के दम पर भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन कूटते हुए मैच को अपने नाम किया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 बाइलेटरल सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.