नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मिली धमाकेदार जीत के बाद कप्तान रोहित गदगद नजर आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने रविंद्र जडेजा,अश्विन और अक्षर की जमकर तारीफों के पुल बांधे. रोहित ने कहा कि स्पिनर्स की इस त्रिमूर्तिक को मैनेज करना वैसा ही है जैसे ऑस्ट्रेलिया में कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को मैनेज करना.
रोहित ने कहा कि उन्होंने सामने वाली टीम पर प्रेशर बनाने की कला विराट कोहली से सीखी. उन्होंने बताया कि जब वह बतौर प्लेयर टीम में खेल रहे थे, तो उस समय कप्तानी कर रहे विराट विकेट चटकाने के लिए विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखते थे.