टीम इंडिया को 22 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते पहला टेस्ट मिस करने वाले कप्तान रोहित शर्मा की सुविधाएं भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में भी नहीं मिल पाएगी. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान पहले टेस्ट मैच में संभालने वाले केएल राहुल एकबार फिर टीम की अगुवाई करेंगे.
रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी, जिससे वह अबतक रिकवर नहीं हो सके हैं.क्रिकबज की खबर के अनुसार, टीम मैनेजमेंट रोहित को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 188 रनों से अपने नाम किया था. भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. हालांकि, भारतीय टीम को वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी थी.