भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट को तीन दिन के अंदर खत्म करने में अहम किरदार निभाया. हालांकि, कप्तान रोहित के पारी घोषित करने के फैसले पर काफी सवाल उठे, क्योंकि जिस समय कैप्टन ने यह निर्णय लिया उस वक्त जडेजा 175 रन बनाकर खेल रहे थे और अपने दोहरे शतक के करीब थे.
Rohit ने नहीं होने दी Jadeja की डबल सेंचुरी? सोशल मीडिया पर नए टेस्ट कप्तान की फैन्स ने लगाई क्लास
अपने इस फैसले पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि पारी को घोषित करने का निर्णय खुद रविंद्र जडेजा ने लिया था और वह चाहते थे कि आखिरी सेशन में श्रीलंका को बैटिंग कराई जाए. रोहित के अनुसार इससे पता चलता है कि जडेजा निस्वार्थी खिलाड़ी हैं और खुद से ऊपर टीम को रखते हैं.
जडेजा ने पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ-साथ मैच में कुल 9 विकेट भी अपने नाम किए.