दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराने के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर टी-20 कप्तान नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. रोहित अब घर में खेलते हुए सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ मिली यह रोहित की 16वीं जीत रही.
उन्होंने इस मामले में इयोन मोर्गन और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने अपनी अगुवाई में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को घर में 15 मैचों में जीत दिलाई है. टी-20 में बतौर कप्तान रोहित की यह लगातार 11वीं जीत भी है और अभी तक उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हार का स्वाद नहीं चखा है. रोहित ने टी-20 कैप्टन के तौर पर कोहली-धोनी से घर में खेलते हुए दो मुकाबले ज्यादा जीते हैं.