श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाले विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का ताजा बयान सामने आया है. रोहित ने विराट की जमकर तारीफ करते हुए 100 टेस्ट मुकाबले खेलने को बड़ी उपलब्धि बताया है.
रोहित ने कहा कि भारतीय टीम कोहली के 100वें टेस्ट को स्पेशल बनाने की कोशिश करेगी. टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने जा रहे रोहित के अनुसार कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में काफी दमदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने काफी चीजों को बदला भी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में इस समय जिस मुकाम पर है उसका क्रेडिट कोहली को जाता है.
रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में विराट द्वारा खेली शतकीय पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया. उन्होंने कहा कि उस तरह की चैलेंजिंग विकेट पर शतक जमाना बड़ी बात थी और उनकी नजर में वो हमेशा यादगार रहेगी.
मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ कोहली भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें क्रिकेटर बनेंगे. साथ ही बतौर टेस्ट कप्तान यह रोहित का पहला मैच भी होगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन दी गई है.