अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वायरल फोटो में हिटमैन मैदान की मिट्टी को चखते हुए नजर आए थे. फैन्स से लेकर हर कोई रोहित की इस अजीबोगरीब हरकत से हैरान था. इस बीच, भारतीय कप्तान ने इसके पीछे की असली वजह का खुलासा खुद कर दिया है.
रोहित की पलटन कब भरेगी भारत के लिए उड़ान, कैसी है बारबाडोस में स्थिति; सामने आया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बातचीत करते हुए रोहित ने बताया, "कुछ भी स्क्रीपटेड नहीं था.मैं उस पल को फील कर रहा था, क्योंकि उस पिच ने हमको टी-20 वर्ल्ड कप दिया. हम उस पिच पर खेलकर मैच जीतने में सफल रहे. मैं उस ग्राउंड और पिच को अपनी जिंदगी में हमेशा याद रखूंगा. इस वजह से मैं उसका एक हिस्सा अपने पास रखना चाहता था.वो मोमेंट बहुत-बहुत खास होते हैं."
भारत ने फाइनल मैच में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म किया. टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को दूसरी बार अपने नाम किया.