श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने अपनी टीम में छह बदलाव किए. दीपक हुड्डा ने जहां टी-20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया, तो संजू सैमसन को भी मौका मिला, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे.
टॉस के समय पर कप्तान रोहित शर्मा ने ऋतुराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने के पीछे कारण बताया. कैप्टन ने बताया कि सलामी बल्लेबाज को पहले टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतरना था, पर आखिर समय पर कलाई में लगी चोट के चलते वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में मौका मिला था, लेकिन वह महज 4 रन ही बना सके थे.