रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन क्रीज पर जमे हुए थे और जीत को भारत से दूर करते जा रहे थे. आखिरी ओवर में मेजबान टीम को 15 रनों की दरकार थी और वेस्टइंडीज को जीत की खुशबू आ रही थी. कप्तान धवन ने इनिंग का लास्ट ओवर मोहम्मद सिराज को थमाया और तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी. हीरो तो सिराज रहे इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन जीत का असली मास्टर स्ट्रोक कप्तान धवन ने खेला.
दरअसल, पहले वनडे में मिली रोमांचक जीत के बाद कप्तान ने बताया कि आखिरी ओवर में उन्होंने फील्डिंग में बदलाव करते हुए फाइन लेग पर खड़े खिलाड़ी को पीछे की ओर भेजा और यह भारतीय टीम के काफी काम आया. धवन ने कहा कि हमने बातचीत के दौरान यह तय किया कि बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा उस तरफ खिलाने की कोशिश करेंगे जिस तरफ बाउंड्री बड़ी है और हम अपनी प्लानिंग में सफल रहे.
गब्बर ने हालांकि माना कि वह अपने वनडे करियर का 18वां शतक पूरा नहीं कर पाने से निराश हैं. हालांकि, धवन ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हम इस मैच से सीख लेंगे और आगे आने वाले मैचों में और दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रनों से हराया. आखिरी ओवर में जीत के लिए मेजबान टीम को 15 रनों की दरकार थी, लेकिन सिराज की सूझबूझ भरी गेंदबाजी के चलते कैरेबियाई बल्लेबाज ओवर से 11 रन ही बटोर सके.