केंद्र सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीसीसीआई के पास टीम इंडिया और वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला करवाने का प्रस्ताव रखा है. सरकार ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह मैच 22 अगस्त को आयोजित करने की सिफारिश की है. पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि वर्ल्ड इलेवन स्क्वॉड में 13 से 14 प्लेयर होंगे. हालांकि, उनकी उपलब्धता को बोर्ड पहले चेक करेगा.
एजबेस्टन में MS Dhoni ने दिया टीम इंडिया को सरप्राइज, धमाकेदार जीत के बाद की प्लेयर्स से खास मुलाकात
उन्होंने बताया कि उस समय पर इंग्लिश घरेलू क्रिकेट और कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जानी है. इसको देखते हुए इंटरनेशनल प्लेयर्स को इस मुकाबले में शामिल करने के लिए बोर्ड रकम अदा करने पर भी विचार करेगा. बीसीसीआई के उच्च अधिकारी आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस के लिए बर्मिंघम में 22 से 26 जुलाई तक रहेंगे और उम्मीद की जा रही है कि उसी दौरान बीसीसीआई बाकी बोर्ड से इसको लेकर बात कर सकता है.