श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसे रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि भारत-पाकिस्तान की तरह इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.
Sachin Tendulkar को लेकर Wasim Akram का बड़ा खुलासा, कहा- टीम मीटिंग में सिर्फ उन पर ही फोकस होता था
इस फैसले पर अब श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चरिथ सेनानायके का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि एशिया कप फिक्स है. टीमों के ड्रॉ पहले से ही तय किए गए थे, क्योंकि हर कोई भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच चाहता था. आपके पास अलग-अलग बोर्डों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते. लेकिन हर कोई यहां बस पैसे कमाना चाहता है.'
सेनानायके ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे पीसीबी का भारत के खिलाफ मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला उन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.