चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे या नहीं इसको लेकर फैंस के मन में तमाम तरह के सवाल हैं. इस बीच धोनी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी फिटनेस देखकर फैंस हैरान हैं. वीडियो में 42 साल के धोनी को देखकर ऐसा लगा रहा है कि मानो वो 23 साल के हों.
फैंस द्वारा रिकॉर्ड की गई क्लिप में, धोनी JSCA स्टेडियम में स्लीवलेस टी-शर्ट, शॉर्ट्स और डार्क शेड्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो धोनी के ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
रांची में विंटेज Rolls-Royce कार का लुत्फ उठाते दिखे एमएस धोनी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
एक यूजर ने लिखा, '42 साल के धोनी अभी भी फिटनेस के नए मानक स्थापित कर रहे हैं. धोनी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. खेल के प्रति उनका जुनून वास्तव में उल्लेखनीय है. वो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक सच्चे चैंपियन हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'धोनी 42 साल के कैसे हो सकते हैं?'