चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2023 में भी माही ही सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई चार दफा आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले साल धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ते हुए रविंद्र जडेजा के हाथों में टीम की कमान सौंप दी थी. हालांकि, जड्डू की अगुवाई में हाफ सीजन तक टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम जीत को तरस रही थी. जिसके बाद दोबारा से धोनी को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था. माना जा रहा है कि बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन भी हो सकता है. चेन्नई पिछले सीजन खेले 14 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर सकी थी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी.