आईपीएल 2022 के लिए धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सूरत के स्टेडियम पहुंची सीएसके टीम के स्वागत में रोड पर फैन्स का जमकर जमावाड़ा देखने को मिला और फैन्स थाला माही की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे.
मुंबई और पुणे में होने वाले सभी लीग मैचों को देखते हुए सीएसके ने अपना ट्रेनिंग कैंप चेन्नई से सूरत शिफ्ट किया है. बता दें कि सूरत की विकेट काफी हद तक मुंबई-पुणे जैसी है और इसी वजह से डिफेंडिंग चैंपियन ने यह सूझबूझ भरा कदम उठाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वं सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होना है.