IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगामी सीजन की तैयारियों के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर की मौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स का शनिवार को प्रैक्टिस कैम्प शुरू हुआ. चाहर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करके नेशनल टीम में वापसी करना चाहेंगे.
तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्थानीय (भारतीय) खिलाड़ियों का पहला बीच शुक्रवार को पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों में और खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है.’’
चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले शुक्रवार को शहर में खिलाड़ियों के पहले बैच के आने की पुष्टि की थी. इसमें सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (तेज गेंदबाज) का नाम शामिल था.
चाहर ने पिछले साल दिसंबर के बाद से किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेला है. वह अपने पिता की बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बीच से हट गये थे और फिर दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया था.
उन्होंने पिछले महीने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रैक्टिस के दौरान खुद को पूरी तरह से फिट घोषित किया था. बार-बार चोटिल होने वाला यह तेज गेंदबाज जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेशनल टीम में वापसी पर नजर गड़ाए हुए हैं.
फैंस के पसंदीदा और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. उन्हें शुक्रवार को जामनगर में पत्नी साक्षी के साथ मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी पूर्व कार्यक्रम में देखा गया था. चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ करेगी.
IPL 2024: सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के कमबैक पर दिया अपडेट, इस तारीख को मिल सकती है NCA से मंजूरी