दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा.
'अगर यह 10 मैचों की सीरीज होती, तो भारत 10-0 से जीत दर्ज करता, यह ऑस्ट्रेलिया की डुप्लीकेट टीम है'
दरअसल, पुजारा को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2 हजार रन पूरे करने के लिए 69 रनों की दरकार है. पुजारा ने अबतक इस सीरीज में खेले 22 मैचों में 1931 रन जड़े हैं.
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा अगर यह मुकाम हासिल करने में सफल रहते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण के स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अबतक सिर्फ यही तीन भारतीय बल्लेबाज 2 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन का नाम है, जिन्होंने 34 मुकाबलों में 3,262 रन कूटे हैं.