भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उम्मीद जताई है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे.
IND vs SA: ऋषभ पंत की लापरवाही पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- इस तरह के शॉट के लिए कोई बहाना नहीं
पुजारा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर वह इस बात का ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते हैं और विराट की फिटनेस पर ज्यादा जानकारी टीम फिजियो ही दे पाएंगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के अनुसार कोहली पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और वह जल्द ही फिट हो जाएंगे.
गौरतलब है कि पीठ में समस्या होने के चलते विराट को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था और उनकी जगह पर केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई थी.