टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भरोसा जताया है कि इस बार टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहेगी. पुजारा ने अपनी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के भी जवाब दिए.
Year Ender 2021: कैसा रहा साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर
'बीसीसीआई' के साथ बातचीत करते हुए पुजारा ने बताया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली जीत से टीम का मनोबल काफी बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इन दो दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन का फायदा टीम को साउथ अफ्रीका में मिलेगा. पुजारा के अनुसार टीम इंडिया के बैटिंग और बॉलिंग अटैक को देखते हुए यह कोहली एंड कंपनी के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी हालिया फॉर्म को लेकर भी जवाब दिया, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है. पुजारा ने कहा कि वह पहले भी साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं और इसका उनको बैटिंग में फायदा मिल सकता है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.