टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारतीय बैटिंग ऑर्डर की दीवार कहा जाता है. पुजारा ने कई मैचों में यादगार पारियां खेलते हुए भारत को जीत दिलाई है.इस बीच, पुजारा ने उस गेंदबाज के नाम का जिक्र किया है, जिसको खेलने में उनको सबसे ज्यादा दिक्कत आती है.
वर्ल्ड क्रिकेट में होगा अब Umran Malik का राज! Shami के गुरुमंत्र से और खूंखार बनेगा भारतीय गेंदबाज
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए पुजारा ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस उनको खासा परेशान करते हैं. इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में खेली गई 92 रनों की पारी को अपने टेस्ट करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज होगा, जहां टीम इंडिया एकबार फिर पुजारा से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.