Saurashtra Vs Jharkhand Match: रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जड़ते हुए अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है. पुजारा ने महज 317 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया.
पुजारा ने महज 317 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. मैच की पहली पारी में पुजारा ने 30 चौकों की मदद से 243 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. पुजारा के इस दोहरे शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 578/4 के स्कोर पर घोषित की. झारखंड की पहली पारी में बनाए गए 142 रन के स्कोर के जवाब में अब सौराष्ट्र 436 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है.
फर्स्ट क्लास करियर में चेतेश्वर पुजारा का ये 17वां दोहरा शतक है. इसके साथ ही पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, रणजी ट्रॉफी में अपना 8वां शतक जड़ने वाले पुजारा ने 7-7 दोहरे शतक जड़ने वाले अजय शर्मा और अभिनव मुकुंद पीछे छोड़ा. पुजारा इस मामले में अब सिर्फ पारस डोंगरा से ही पीछे है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 9 दोहरे शतक जड़े हैं.
MS Dhoni के हुक्का पीने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, गुस्साए फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन