ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घमासान शुरू होने में अब बस चंद दिन बचे हैं. श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर को होने वाले मैच के साथ यह मेगा इवेंट शुरू हो जाएगा. इसमें 16 टीमें खिताब के लिए दो-दो हाथ करती नजर आएंगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रहे क्रिस गेल को ऐसा नहीं लगता है.
क्रिकेट के दीवानों के लिए DMRC ने खोला दिल, भारत-साउथ अफ्रीका मैच की वजह से लिया बड़ा फैसला
उनके मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होगा. उन्होंने कहा, 'कैरिबियाई टीम के लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि टीम का कप्तान नया है, साथ ही टीम में कीरोन पोलार्ड, आंदे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी भी नहीं हैं.'
हालांकि इसके बाद भी गेल टीम को इसलिए दावेदार मानते हैं क्योंकि टीम में मौजूद खिलाड़ी काफी खतरनाक हैं. उन्होंने आगे कहा, 'टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं, वे सभी टैलेंटेड हैं और विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उम्मीद करता हूं कि वेस्टइंडीज इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाए.'