आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल क्रिकेटिंग एक्शन से लंबे समय से दूर हैं. वह अब अपने एक बयान से सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग आइटम सॉन्ग करना चाहते हैं.
TATA IPL 2023 : Dhoni ने 10वीं बार CSK को फाइनल में पहुंचाया, कैप्टन कूल के लिए लगा बधाईयों का तांता
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कभी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डांस करने का मौका मिला तो वह दीपिका होंगी. बता दें कि गेल का हाल ही में एक सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम 'ओह फातिमा' है.
उन्होंने कहा, 'मैं दीपिका से पर्सनली मिला हूं. वह काफी अच्छी हैं. मैं उनके साथ किसी गाने में डांस करना चाहूंगा.' गेल के आईपीएल करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो यह क्रिकेटर आरसीबी, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका है.