इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अब क्रिकेट से दूरी बनाने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके चलते वह मैदान से दूर रहे. उन्होंने बताया कि परिवार में अभी तक शोक का माहौल बना हुआ है.
T20 World Cup: अश्निन ने आयरलैंड को बता दिया एसोसिएट देश, फैन्स ने पकड़ी गलती और कर दिया ट्रोल
वोक्स पिता के निधन की वजह से इस साल आईपीएल से दूर रहे, साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं हैं. वोक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पिछला महीना मेरे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण रहा, जब दुर्भाग्य से मई की शुरुआत में मेरे पिता का निधन हो गया. मैंने पिछले कुछ सप्ताह उन लोगों के साथ बिताए हैं जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, मेरा परिवार. हम सभी स्पष्ट रूप से शोक मना रहे हैं और निस्संदेह हमारे जीवन के सबसे कठिन क्षणों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.'
वोक्स इंग्लैंड के लिए आखिरी बार दिसंबर 2023 में खेले थे. वो अपने देश के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.