इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से चोट के चलते बाहर होने वाले खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट में अब दो नए खिलाड़ियों का नाम जुड़ सकता है. खबर है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान और चैन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बॉलर मुकेश चौधरी चोट के चलते इस मेगा इवेंट से बाहर हो सकते हैं.
पाकिस्तान में ही हो सकता है एशिया कप का आयोजन, टीम इंडिया के मैचों के लिए बना खास प्लान!
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से सबकी वाहवाही लूटी थी. मुकेश को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि हम उनका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें उनको लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं है.
दूसरी ओर मोहसिन की बात करें तो यह गेंदबाज इस समय अपनी टीम लखनऊ के साथ प्रैक्टिस कर रहा है और अब तक उनकी टीम की तरफ से उनके खेलने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.