छह बॉल में छह विकेट हासिल करना हर गेंदबाज का सपना होता है. लेकिन गैरेथ मॉर्गन ने इस सपने को सच करके दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में गैरेथ मॉर्गन ने रविवार को एक ओवर में छह विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की.
World Cup 2023: Rohit Sharma के मुरीद हुए Wasim Akram, बोले- उनके जैसा दुनिया में कोई नहीं
उनके इस करिश्मे के दम पर उनकी टीम ने सर्फर्स पैराडाइज के खिलाफ चार रनों की जोरदार जीत दर्ज की. यहां पैराडाइज को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी और उनके छह विकेट बाकी थे, लेकिन इसके बाद मोर्गन ने बाकी के सभी बल्लेबाजों को आउट करके अपनी टीम को जोरदार जीत दिला दी.
मॉर्गन ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज जेक गारलैंड को 65 रन पर आउट कर दिया और फिर अगले पांच बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया. मोर्गन ने इस दौरान चार बल्लेबाजों को कैच आउट कराया, जबकि दो बल्लेबाज बोल्ड हुए.