WPL 2023 की नीलामी के सफल आयोजन के बाद ऑक्शनर मल्लिका सागर चर्चा का विषय बन गईं. मल्लिका के स्किल्स की हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां तक कि अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट के जरिए मल्लिका की तारीफ की.
कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिया, "मल्लिका सागर एक शानदार ऑक्शनर हैं. आत्मविश्वास से भरी, स्पष्ट और बहुत संतुलित. डब्ल्यूपीएल में बिलकुल सही विकल्प. शाबाश @BCCI"
बता दें कि स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा.