क्रिकेट के मैदान में अक्सर कई विवाद पनपते हैं. चाहे वो कोहली-बेयरस्टो जैसे दो अलग-अलग टीमों के लोग हों या हरभजन-श्रीसंथ जैसे एक ही टीम के खिलाड़ी हों, इन लोगों ने अपने झगड़ों से काफी दिनों तक विवादों का बाजार गर्म रखा है. हाल ही में ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार खबरों के घेरे में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं.
दरअसल #HardikabuseRohit हैशटैग के साथ तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में हार्दिक गाली देते सुनाई दे रहे हैं. ये घटना दूसरे T20 मैच के दौरान की बताई जा रही है. चौथे ओवर के बाद वीडियो में पांड्या एक फील्डर पर चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जब वो बॉलिंग करें, तब फील्डर को उनकी बात सुननी चाहिए किसी और की नहीं.
हालांकि वो किसे गाली दे रहे हैं ये साफ नहीं है. लेकिन इसे सुनकर लोग कई कयास लगाने लगे हैं. कोई कह रहा है कि उन्होंने रोहित को गाली दी है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि वो विराट के लिए ऐसा कह रहे हैं. जबकि हार्दिक के फैंस की मानें तो 28 साल के हार्दिक ऐसा DRS के लिए बोल रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब हार्दिक के ग्राउंड पर किसी को गाली देने की घटना सामने आई है. इसे पहले भी IPL 2022 में उनके टीम के ही गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ ऐसी घटना होने की बात सामने आई थी. हालांकि अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है लेकिन ये घटना और उनपर आ रहे ऐसे रिएक्शन टीम इंडिया के रेपुटेशन के लिए ठीक नहीं हैं