Prakhar Chaturvedi: कर्नाटक के युवा ओपनर खिलाड़ी प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के फाइनल में मुंबई के खिलाफ 404 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया. प्रखर ने युवराज सिंह के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि दर्ज की. दरअसल, 1999 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पंजाब की तरफ से खेलते हुए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 358 रनों की पारी खेली थी. लेकिन फाइनल में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड प्रखर चतुर्वेदी के नाम दर्ज हो गया है.
प्रखर की इस नाबाद 404 रन की पारी ने उन्हें टूर्नामेंट के ऑलटाइम हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. अब इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ विजय जॉल हैं, जिन्होंने नाबाद 451 रनों की पारी खेली थी.
चतुर्वेदी की यादगार पारी ने कर्नाटक के बेहतरीन प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, क्योंकि कर्नाटक ने इस मुकाबले में मुंबई को आसानी से हरा दिया. मुंबई के 380 रन के जवाब में कर्नाटक ने 8 विकेट पर 890 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें चतुर्वेदी की 638 गेंदों पर 46 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 404 रन की पारी शामिल थी.
BCCI ने नेशनल सिलेक्टर्स के पद के लिए आवेदन मांगे, समिति में बदलाव को लेकर अटकलें तेज