Team India Corona Blast: भारत और वेस्टइंडीज (India-West Indies) के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया में कोरोना के जो 8 मामले सामने आए हैं उनमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दोनों शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि 6 फरवरी को ही अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला जाएगा. अब इस मैच में तीन ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अगर इतनी बड़ी संख्या में प्लेयर्स पॉजिटिव होते हैं तो भारत के लिए प्लेइंग-11 तैयार करने का संकट पैदा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें| Kohli के 100वें टेस्ट को खास बनाने की तैयारी में BCCI, डे-नाइट हो सकता है श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट